Wednesday, March 28, 2012

नींद की दवाई बढ़ाती है कैंसर का खतरा..

ओहियो विश्वविद्यालय के डा. डेनियल क्रिप्क ने 10 ,500 लोगों पर यह शोध किया जिनकी औसत उम्र 54 वर्ष थी. इन सभी को औसतन 2.5 साल से डॉक्टर नींद की दवाइयां दे रहे थे. इन सभी में कैंसर होने की आशंका अधिक पाई गई. सबसे अधिक खतरा 18 से 55 वर्ष के लोगों में पाया गया.

Tuesday, March 20, 2012

मूंग दाल सूप के फायदे...


एक कप मूंग दाल सूप में लगभग 150 कैलोरी होती है.
साथ ही इसमें 18 ग्राम कार्बोहाइड्रेट ,5 ग्राम फैट और 7 ग्राम प्रोटीन होता है.



Google