Thursday, December 27, 2012

फेस केअर टिप्स (FACE CARE TIPS) :-


    फेस केअर टिप्स (FACE CARE TIPS) :-

  • बेसन,गुलाब जल और नारियल तेल को मिलाकर त्वचा में लगाने से त्वचा में निखार आता है।

  • क्खन और हल्दी को मिलाकर चेहरे में लगाने से चेहरे में निखार आता है।

  • लौंग को पिसकर पानी में घोलकर उसे चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे मिट जाते हैं।

  • तुलसी पत्ते के रस में एक चौथाई भाग नींबू का रस मिलाकर लगाने से त्वचा में निखार आता है।

  • मुल्तानी मिट्टी और नीम का रस,दोनों को मिलकर लगाने से चेहरे के कील-मुंहासे मिट जाते हैं और त्वचा निखर जाता है।

Sunday, September 16, 2012

जब सताये दांत दर्द :-


जब सताये दांत दर्द :-


-- अनार के फूलों का मंजन करने से दांतों से रक्तस्राव बंद हो जाता है.इससे दांतों का हिलना भी रूक जाता है.

-- दांतों में दर्द होने पर अमरुद के कोमल ताजे पत्तों को चबाने से लाभ मिलता है.

-- दांत के दर्द में आवले के रस में कपूर मिलाकर लगाने से तुरंत लाभ मिलता है.

-- दांत के रोगों में तथा मसूढ़ों को स्वस्थ बनाने के लिए डंडी सहित गुलाब का सेवन करना चाहिए इससे मसूढ़ों से रक्त एवम मवाद आना बंद हो जाता है.

-- दांतों का पीलापन दूर करने के लिए हल्दी में सेंधा नमक मिलाकर लगायें.यदि इसमें सरसों का तेल मिला दिया जाये तो यह पायरिया नाशक मंजन बन जाता है.

# प्रेषक- श्री बासुकीनाथ पाण्डेय 
कहलगांव,भागलपुर (बिहार)


Saturday, August 18, 2012

आश्चर्य जनक मानव:-



पृथ्वी पर इंसान ही ऐसा प्राणी है,जिसके चेहरे पर सबसे अधिक 44 मांसपेशियां होती है.


Friday, June 1, 2012

TOBACCO not only causes CANCER but leads to GENETIC DAMAGE...



A study says chewing Tobacco not only causes CANCER but leads to GENETIC DAMAGE.


Saturday, May 5, 2012

जानें अपने शरीर को :-



शरीर में पाए जाने वाली 206 हड्डियों में से 106 हाथों व पैरों में होती है.

54 हाथों में व 52 पैरों में.


Wednesday, March 28, 2012

नींद की दवाई बढ़ाती है कैंसर का खतरा..

ओहियो विश्वविद्यालय के डा. डेनियल क्रिप्क ने 10 ,500 लोगों पर यह शोध किया जिनकी औसत उम्र 54 वर्ष थी. इन सभी को औसतन 2.5 साल से डॉक्टर नींद की दवाइयां दे रहे थे. इन सभी में कैंसर होने की आशंका अधिक पाई गई. सबसे अधिक खतरा 18 से 55 वर्ष के लोगों में पाया गया.

Tuesday, March 20, 2012

मूंग दाल सूप के फायदे...


एक कप मूंग दाल सूप में लगभग 150 कैलोरी होती है.
साथ ही इसमें 18 ग्राम कार्बोहाइड्रेट ,5 ग्राम फैट और 7 ग्राम प्रोटीन होता है.



Tuesday, February 7, 2012

शिशु के लिए उचित आहार :-


शिशु के लिए उचित आहार :-

जन्म से 6 माह तक :-
केवल माँ का दूध.

6 माह की उम्र से :-
सूजी,आटे की बनी पतली चीजें,चावल पका व मसला हुआ.रागी,ज्वार आदि की बनी चीजें. इसमें घी या खाने वाला तेल मिला सकते हैं.
पपीता,आम,पका केला मसल कर खिलाएं.
शुरू में इसकी मात्रा 1 या 2 चम्मच हो और धीरे-धीरे इसे बढ़ाकर प्रतिदिन 50 -60 ग्राम यानी आधा कप कर दें.

6 माह से 9 माह की उम्र तक :-
दाल,चावल,खिचड़ी,दाल या दूध से भीगी हुई थोड़ी रोटी,दही,पकी एवं मसली हुई सब्जियां,मसले हुए फल. खाने को ज्यादा फायदेमंद बनाने के लिए उसमें हरी सब्जी व घी डालें. (ध्यान रखें - यह सब माँ के दूध के अलावा देना है.)
इस तरह का भोजन दिन में कम से कम 4 से 5 बार दिया जाये.

1 वर्ष से 2 वर्ष तक :-
इस उम्र में बच्चे मुलायम खाने को चबा सकते हैं,अत: अब खाने को मसलने की जरूरत नहीं. चाहे तो खाने की चीजों के छोटे-छोटे टुकड़े कर दें और धीरे-धीरे इसकी मात्रा बढ़ाते जाएँ.
1 से 2 साल का बच्चा माँ के भोजन की मात्रा का कम से कम आधी मात्रा तक भोजन खा सकता है.

-- याद रखें :- माँ का दूध कम से कम 2 साल तक बराबर देते रहें.



Thursday, January 26, 2012

ऐसे दूर करें मुंहासों के दाग.....


कच्चा आंवला कूट-पीस कर मुंहासे के दाग पर लगाकर मसलने से मुंहासों के दाग दूर हो जाते हैं.

Thursday, January 5, 2012

अधिक दस्त होने पर यह नुस्खा आजमायें :-


अधिक दस्त होने पर यह नुस्खा आजमायें , लाभ मिलेगा :-
-- मेथी के पत्तों का रस 50 ग्राम.
-- 15 -20 ग्राम मिश्री.
इस दोनों को मिलाकर पी जाएँ . सुबह-शाम दो बार पियें. यह उपाय दस्त रोकने में फायदेमंद है.

Google