Sunday, September 16, 2012

जब सताये दांत दर्द :-


जब सताये दांत दर्द :-


-- अनार के फूलों का मंजन करने से दांतों से रक्तस्राव बंद हो जाता है.इससे दांतों का हिलना भी रूक जाता है.

-- दांतों में दर्द होने पर अमरुद के कोमल ताजे पत्तों को चबाने से लाभ मिलता है.

-- दांत के दर्द में आवले के रस में कपूर मिलाकर लगाने से तुरंत लाभ मिलता है.

-- दांत के रोगों में तथा मसूढ़ों को स्वस्थ बनाने के लिए डंडी सहित गुलाब का सेवन करना चाहिए इससे मसूढ़ों से रक्त एवम मवाद आना बंद हो जाता है.

-- दांतों का पीलापन दूर करने के लिए हल्दी में सेंधा नमक मिलाकर लगायें.यदि इसमें सरसों का तेल मिला दिया जाये तो यह पायरिया नाशक मंजन बन जाता है.

# प्रेषक- श्री बासुकीनाथ पाण्डेय 
कहलगांव,भागलपुर (बिहार)


No comments:

Post a Comment

Google