Saturday, June 7, 2008

फेस केअर टिप्स (face care tips)



  • बेसन,गुलाब जल और नारियल तेल को मिलाकर त्वचा में लगाने से त्वचा में निखार आता है।

  • मक्खन और हल्दी को मिलाकर चेहरे में लगाने से चेहरे में निखार आता है।

  • लौंग को पिसकर पानी में घोलकर उसे चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे मिट जाते हैं।

  • तुलसी पत्ते के रस में एक चौथाई भाग नींबू का रस मिलाकर लगाने से त्वचा में निखार आता है।

  • मुल्तानी मिट्टी और नीम का रस,दोनों को मिलकर लगाने से चेहरे के कील-मुंहासे मिट जाते हैं और त्वचा निखर जाता है।

No comments:

Post a Comment

Google